Diabetes Control: ब्लड शुगर के मरीज देश में दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी, बिगड़ती लाइफ स्टाइल और खानपान पर नहीं ध्यान देने की वजह से आजकल लोग कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। अब तो डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी आज के समय की सबसे आम बीमारियों में से एक है। ज्यादातर घरों में कोई न कोई शख्स डायबिटीज से पीड़ित है। यह बीमारी आनुवांशिक (Genetic) भी होती है। ऐसे में इसका खतरा पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता रहता है। इस बीमारी से निपटने के लिए चिरायता (Chirata) किसी वरदान से कम नहीं है। यह एक प्रकार की जड़ी बूटी है। इसके बारे में आयुर्वेद में विस्तार से बताया गया है।