Diabetes: गर्मियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम में लोग ऐसी चीजें खाना पसंद करते हैं जिनमें पानी की भरपूर मात्रा हो। इसके साथ ही शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व शामिल हों। ऐसे ही भिंडी भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है। आमतौर पर सभी तरह सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। लेकिन भिंडी को डायबिटीज रोगियों के लिए औषधि माना गया है। यह हरे रंग के फूल वाला पौधा है। भिंडी मूल रूप से फल है, लेकिन इसका उपयोग सब्जी के तौर पर किया जाता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि भिंडी का पानी शरीर में ब्लड शुगर मैनेजमेंट का काम करता है।