Diabetes: शरीर में जब इंसुलिन का बनना कम हो जाता है तो खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है। इस स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। वैसे भी डायबिटीज आज की दुनिया के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। देश में डायबिटीज से करीब 8 करोड़ लोग पीड़ित हैं। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल और खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप बेहतर डाइन प्लान को फॉलो करते हैं तो हमेशा के लिए ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा।