Get App

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े 10 बड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी, बहन हसीना पारकर के घर पर भी कार्रवाई जारी

ED के कम से कम 70 अधिकारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से कथित रूप से जुड़े लोगों और संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुंबई में 10 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2022 पर 12:29 PM
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े 10 बड़े ठिकानों पर ED की छापेमारी, बहन हसीना पारकर के घर पर भी कार्रवाई जारी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, यह कार्रवाई प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत की जा रही है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड और उससे जुड़ी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा मारा। महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई प्रोविजन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि ईडी के कम से कम 70 अधिकारी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों से कथित रूप से जुड़े लोगों और संस्थाओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुंबई में 10 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। जिन संपत्तियों की तलाशी ली जा रही है उनमें दाऊद की बहन हसीना पारकर का घर भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया है। उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें