VIDEO: पेरिस के 330 मीटर ऊंचे एफिल टावर पर चढ़ गया शख्स, ओलिंपिक समापन समारोह से पहले अफरातफरी
Paris Olympics closing ceremony: शर्टलेस व्यक्ति को रविवार (11 अगस्त) दोपहर बाद 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे एफिल टावर पर चढ़ते हुए देखा गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उसने अपनी चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे टावर के दूसरे भाग को सजाने वाले ओलिंपिक रिंग के ठीक ऊपर देखा गया
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक का समापन समारोह रविवार (11 अगस्त) देर रात शुरू होगा
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक 2024 के समापन समारोह से कुछ घंटे पहले रविवार (11 अगस्त) को पेरिस के ऐतिहासिक स्थल एफिल टावर पर एक शख्स चढ़ गया, जिस वजह से वहां अगल बगल के इलाकों में अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। चढ़ते हुए व्यक्ति के देखे जाने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने एफिल टावर के आस-पास के इलाके को खाली करा दिया है। बता दें कि खेलो का महाकुंभ पेरिस ओलिंपिक 2024 का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है। लगभग तीन सप्ताह तक चले उत्साह और रोमांच से भरपूर खेल टूर्नामेंट का समारोह रविवार देर रात होने वाला है। भारतीय एथलीट ने 6 मेडल जीते हैं।
शर्टलेस व्यक्ति को रविवार दोपहर बाद 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे टावर (Eiffel Tower) पर चढ़ते हुए देखा गया। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि उसने अपनी चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे टॉवर के दूसरे भाग को सजाने वाले ओलिंपिक रिंग के ठीक ऊपर देखा गया। वायरल वीडियो में व्यक्ति एफिल टॉवर पर बने ओलिंपिक रिंग्स पर चढ़ता हुआ दिख रहा है। वीडियो में आप उसे नीले रंग की रिंग पर देख सकते हैं।
पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया
फ्रांस की पुलिस ने तुरंत एफिल टॉवर के पास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर लेकर गई। टावर के नीचे एंट्री बंद कर दिया गया। पुलिस ने दोपहर 3 बजे के आसपास पर्यटकों को इस क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। कुछ पर्यटक उस समय दूसरी मंजिल पर बंद थे। उन्हें वहीं पर बंद कर दिया गया और लगभग 30 मिनट बाद बाहर निकलने की अनुमति दी गई।
एफिल टावर पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण था, जिसमें सेलिन डायोन ने इसके एक व्यूइंग एरिया से शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ओलिंपिक प्रतियोगिता समाप्त हो रही है। पेरिस तथा अन्य स्थानों पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। उनका ध्यान ओलिंपिक समापन समारोह पर केंद्रित हैं।
भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
रविवार को पेरिस के आसपास 30,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि लगभग 3,000 पुलिस अधिकारियों को स्टेड डी फ्रांस के आसपास तैनात किया जाएगा। जबकि ओलिंपिक के अंतिम दिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेरिस और सेंट-डेनिस क्षेत्र में 20,000 पुलिस सैनिकों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को रविवार देर रात तक तैनात किया जाएगा।
पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रदर्शन
भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शन अच्छा और बुरा दोनों रहा जिसमें एक तरफ जहां युवा निशानेबाज मनु भाकर ने दो मेडल जीते। तो वहीं भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा का रजत पदक उम्मीदों से कमतर रहा जबकि विनेश फोगाट का फाइनल से पहले अयोग्य ठहराया जाना निराशाजनक रहा जिसमें छह खिलाड़ियों के चौथे स्थान नासूर रहे। ओलिंपिक के शुरू में पदक तालिका में दोहरे पदकों तक पहुंचना बहुत महत्वाकांक्षी लग रहा था। लेकिन कई खिलाड़ियों के करीब से चूकने का काफी असर पड़ा।
किसी को उम्मीद नहीं थी कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पदक के बिना विदा होंगे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि स्वप्निल कुसाले स्कीट पदक के लिए इंतजार खत्म कर देंगे।
देश के 117 सदस्यीय दल में महज 6 मेडल आना आदर्श नहीं हैं। लेकिन भारत के लिए इस दौरान खुशी, उम्मीद, निराशा और दुख के पल भी आए। भारत टोक्यो ओलिंपिक में जीते गए 7 पदकों की बराबरी भी नहीं कर सका। अगर चौथे स्थान पर रहने वाले छह खिलाड़ी मेडल जीतने में सफल रहते तो तालिका में दोहरे पदकों की संख्या संभव थी।