Elon Musk, Richest Individual in History: इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स (SpeceX) के सीईओ एलॉन मस्क इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी दौलत 33.43 हजार करोड डॉलर (28.22 लाख करोड़ रुपये) है। उनकी दौलत में यह इजाफा टेस्ला के शेयरों की शानदार तेजी के चलते हुआ है। वहीं टेस्ला के शेयर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में कारोबार के लिहाज से अनुकूल उम्मीदों पर चढ़े हैं। एलॉन मस्क ने चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में प्रचार किया था।