Get App

राजा-महाराजा छूटे पीछे, Elon Musk बने दुनिया ही नहीं, इतिहास के सबसे अमीर शख्स

Elon Musk, Richest Individual in History: एलॉन मस्क अब दुनिया ही नहीं बल्कि इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी दौलत में यह इजाफा टेस्ला के शेयरों की शानदार तेजी के चलते हुआ है। शेयरों में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के चलते आई है। जानिए ट्रंप की जीत से एलॉन मस्क की नेटवर्थ में इजाफा क्यों हो रहा है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 3:45 PM
राजा-महाराजा छूटे पीछे, Elon Musk बने दुनिया ही नहीं, इतिहास के सबसे अमीर शख्स
Elon Musk, Richest Individual in History: इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स (SpeceX) के सीईओ एलॉन मस्क इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

Elon Musk, Richest Individual in History: इलेक्ट्रिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी स्पेसएक्स (SpeceX) के सीईओ एलॉन मस्क इतिहास के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी दौलत 33.43 हजार करोड डॉलर (28.22 लाख करोड़ रुपये) है। उनकी दौलत में यह इजाफा टेस्ला के शेयरों की शानदार तेजी के चलते हुआ है। वहीं टेस्ला के शेयर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में कारोबार के लिहाज से अनुकूल उम्मीदों पर चढ़े हैं। एलॉन मस्क ने चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में प्रचार किया था।

Elon Musk की दौलत का बड़ा हिस्सा Tesla से

एलॉन मस्क की दौलत का बड़ा हिस्सा टेस्ला से आया है। टेस्ला में उनकी 13 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू अभी 14.5 हजोर करोड़ डॉलर है। इसके अलावा अभी उनकी 9 फीसदी हिस्सेदारी अभी और है लेकिन यह पेंडिंग है। टेस्ला के शेयरों की तेजी ने ही एलॉन मस्क की दौलत बढ़ाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद से इसके शेयर 40 फीसदी उछल चुके हैं। इसमें 3.8 फीसदी उछलकर शुक्रवार को यह तीन साल के रिकॉर्ड हाई 352.56 डॉलर के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी ने मस्क की दौलत 700 करोड़ डॉलर बढ़ाई और उनकी दौलत नवंबर 2021 के रिकॉर्ड लेवल 32.03 हजार करोड़ डॉलर के लेवल को पार कर गई।

टेस्ला के अलावा बात करें तो एआई कंपनी xAI में उनकी 50 बिलियन डॉलर 60 प्रतिशत हिस्सेदारी ने उनकी संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। इसके अलावा स्पेसएक्स में उनकी 210 बिलियन डॉलर थी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी ने 88 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें