Credit Cards

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप फिनाले देखने पहुंचे Elon Musk का ट्वीट हुआ वायरल, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

Lionel Messi के सपने और Kylian Mbappé की हैट्रिक के बीच झूलते फाइनल में आखिरकार मेसी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4.2 से हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना

अपडेटेड Dec 19, 2022 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच देखने पहुंचे थे

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फाइनल (FIFA World Cup Final) में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस (Argentina vs France) को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही अर्जेंटीना 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है। उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। दुनियाभर के दिग्गज फीफा वर्ल्ड कप फिनाले में नजर आए। इस दौरान टेस्ला और ट्विटर के बॉस अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) भी कतर के लुसैल स्टेडियम (Qatar Lusail Stadium) में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच देखने पहुंचे थे।

एलॉन मस्क ने फीफा वर्ल्ड कप फिनाले के कुछ वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। उनके वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा है। सबसे पहले 51 वर्षीय मस्क ने फिनाले में उद्घाटन समारोह का एक 6 सेकंड की क्लिप ट्वीट किया। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12.9 मिलियन यानी एक करोड़ 29 लोग देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Elon Musk की किस्मत तय करेंगे ट्विटर यूजर्स, बड़े पॉलिसी अपडेट के बाद शुरू किया पोल, Facebook-Insta पर बैन, TikTok को राहत


इसके अलावा मस्क ने एक अन्य वीडियो ट्वीट किया, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ पहला गोल दागा था। इस वीडियो को आठ मिलियन यानी 80 लाख से अधिक लोगों ने देखा। इसके अलावा मस्क ने कई अन्य वीडियो ट्वीट किए, जिसे लाखों लोगों ने देखा।

हर सेकेंड 24,400 हुए ट्वीट

अरबपति कारोबारी ने बताया कि फ्रांस के एक गोल पर 24,400 ट्वीट हर सेकेंड में हुए। ट्विटर के मालिक ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। किसी भी वर्ल्ड कप के दौरान एक सेकेंड में इससे ज्यादा ट्वीट नहीं हुए हैं।

हर सेकेंड सबसे ज्यादा ट्वीट का यह नया रिकॉर्ड है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वरिष्ठ सलाहकार रह चुके जेरेड कुशनर के साथ मस्क को फाइनल मैच देखते हुए देखा गया। मैच शुरू होने से एक घंटा पहले मस्क ने ट्वीट कर लोगों से ट्विटर पर फॉलो करने की अपील की थी।

मेसी का पुरा हुआ सपना

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के सपने और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) की हैट्रिक के बीच झूलते फाइनल में आखिरकार मेसी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4.2 से हराकर 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना।

अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे। डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।

मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा। दुनियाभर में करोड़ों लोगों ने इस महामुकाबले को लाइव देखा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।