Get App

Elon Musk India Visit : रविवार से एलॉन मस्क का भारत दौरा, 20-30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप हो सकता है पेश

Elon Musk India Visit : एलॉन मस्क रविवार को भारत पहुंच जाएंगे और सोमवार को फर्स्टऑफ में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। आमतौर पर प्रधानमंत्री एक दिन में 2-3 रैलियां करते हैं लेकिन सोमवार को वे सिर्फ एक रैली कर रहे हैं। दिल्ली में पीएम अपने कार्यालय में एलन एलॉन मस्क से मुलाकात कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 3:11 PM
Elon Musk India Visit : रविवार से एलॉन मस्क का भारत दौरा, 20-30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप हो सकता है पेश
Elon Musk India Visit : एलॉन मस्क अपने प्राइवेट जेट से आएंगे और दिल्ली के ओबेराय होटल में रुकेंगे। दिल्ली का होटल ओबेराय पूरी तरह से इसके लिए तैयार कर लिया गया है

Elon Musk India Visit : रविवार से एलॉन मस्क का भारत दौरा शुरू हो रहा है। एलॉन मस्क सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। मस्क इस मुलाकात के दौरान 20-30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं। टेस्ला प्लांट के साथ- साथ बैटरी मैन्युफ़ैक्चरिंग फैसिलिटी पर निवेश का एलान भी संभव है। इस बैठक में स्टार्ट अप्स के ऊपर बातचीत हो सकती है। इसमें टेस्ला पर भी बातचीत हो सकती है।

दिल्ली में पीएम अपने कार्यालय में एलन एलॉन मस्क से कर सकते हैं मुलाकात 

एलॉन मस्क अपने प्राइवेट जेट से आएंगे और दिल्ली के ओबेराय होटल में रुकेंगे। दिल्ली का होटल ओबेराय पूरी तरह से इसके लिए तैयार कर लिया गया है। उनके लिए खास इंतजाम भी कर लिए गए हैं। वे रविवार को भारत पहुंच जाएंगे और सोमवार को फर्स्ट हॉफ में उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी। आमतौर पर प्रधानमंत्री एक दिन में 2-3 रैलियां करते हैं लेकिन सोमवार को वे सिर्फ एक रैली कर रहे हैं। दिल्ली में पीएम अपने कार्यालय में एलन एलॉन मस्क से मुलाकात कर सकते हैं।

पीएम से मुलाकात के बाद भारत मंडपम जाएंगे एलॉन मस्क

सब समाचार

+ और भी पढ़ें