Elon Musk India Visit : रविवार से एलॉन मस्क का भारत दौरा शुरू हो रहा है। एलॉन मस्क सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। मस्क इस मुलाकात के दौरान 20-30 बिलियन डॉलर निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं। टेस्ला प्लांट के साथ- साथ बैटरी मैन्युफ़ैक्चरिंग फैसिलिटी पर निवेश का एलान भी संभव है। इस बैठक में स्टार्ट अप्स के ऊपर बातचीत हो सकती है। इसमें टेस्ला पर भी बातचीत हो सकती है।