Twitter New Logo: नीली चिड़िया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की पहचान बन चुकी है। हालांकि अब ट्विटर ने अपनी पहचान बदलने का फैसला किया और इसका लोगो चमकती नीली चिड़िया की बजाय क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वाइन (Dogecoin) के शिबा इनू (Shuba Inu) को इसका लोगो बना दिया। अब ट्विटर की पहचान नीली चिड़िया की बजाय एक डॉगी के रूप में होगी। इसके चलते ट्विटर पर मीम की बाढ़ सी आ गई है और डोजक्वॉइन के भाव भी हवा में उड़ने लगे हैं। बता दें कि एलॉन मस्क (Elon Musk) क्रिप्टोकरेंसी डोजक्वॉइन के समर्थक रहे हैं।
Twitter खरीदने से पहले भी DogeCoin में Elon Musk की दिलचस्पी
एलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 4400 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। हालांकि डोजक्वॉइन से उनका पुराना नाता है। इसे लेकर वह मुकदमे का भी सामना कर रहे हैं। दरअसल ट्विटर पर उन्होंने इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर समर्थन में ट्वीट कर दिया था। इसके बाद उन पर डोजक्वॉइन को सपोर्ट करने के लिए पिरामिड स्कीम चलाने का आरोप लगाया गया और 25.8 हजार करोड़ डॉलर का केस हो गया।
Twitter Logo में बदलाव पर आई मीम की बाढ़
एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया और अब इसे लेकर ट्विटर पर मीम की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा है कि मस्क ने सिर्फ इसे करने के लिए ही 4400 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि अब मान लो कि 4400 करोड़ डॉलर वापस नहीं आने वाले हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मस्क के इस कारनामे की वजह से डोजक्वॉइन की मार्केट वैल्यू 4400 करोड़ डॉलर बढ़ गई।
एक यूजर ने टाइटेनिक के आइकॉनिक पोज को मीम बनाकर पोस्ट कर कमेंट किया है कि डोजक्वॉइन ने इस रास्ते मार्केट वैल्यू में 4400 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी की है।