Emergency Alert: क्या आपके मोबाइल पर भी आया है इमरजेंसी अलर्ट मैसेज? घबराइए नहीं, जानिए क्या है इसका मतलब

Emergency Alert: शुक्रवार दोपहर करीब 12 से लेकर 1.30 बजे के बीच कई स्मार्टफोन यूजर्स के पास इमरजेंसी मैसेज आया, जिसे 'Emergency Alert: Severe' का नाम दिया गया है। इमरजेंसी अलर्ट के साथ कुल लोगों को अलार्म जैसी आवाज भी सुनाई दी। इससे लोग घबरा गए और सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे। लोग तुरंत इंटरनेट पर चेक करने लगे कि कहीं कुछ आपदा तो नहीं आ गई। अगर आपके फोन पर भी ऐसा इमरजेंसी अलर्ट आया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है

अपडेटेड Sep 15, 2023 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल स्‍क्रीन पर फ्लैश हुए मेसेज के हेड में Emergency alert: Severe लिखा है

कई मोबाइल फोन यूजर्स को शुक्रवार दोपहर भारत सरकार की तरफ से एक 'इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert)' का मैसेज मिला। शुक्रवार दोपहर करीब 12 से लेकर 1.30 बजे के बीच कई स्मार्टफोन यूजर्स के पास इमरजेंसी मैसेज आया, जिसे 'Emergency Alert: Severe' का नाम दिया गया है। इमरजेंसी अलर्ट के साथ कुल लोगों को अलार्म जैसी आवाज भी सुनाई दी। इससे लोग घबरा गए और सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे। लोग तुरंत इंटरनेट पर चेक करने लगे कि कहीं कुछ आपदा तो नहीं आ गई। अगर आपके फोन पर भी ऐसा इमरजेंसी अलर्ट आया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस मैसेज का पूरा मतलब बता रहे हैं।

मोबाइल पर आए अलर्ट में क्‍या लिखा है?

मोबाइल स्‍क्रीन पर फ्लैश हुए मेसेज के हेड में Emergency alert: Severe लिखा है। इसके बाद आगे लिखा है, "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।"


Alert_sms

क्या है मैसेज का मतलब?

दरअसल, यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मेसेज है। मोबाइल पर भेजी जा रही यह इमरजेंसी अलर्ट दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, DoT अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रहा है। दूरसंचार विभाग का कहना है कि अलग-अलग मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्टिंग क्षमता को चेक करने के लिए यह अलर्ट मैसेज समय-समय पर देश भर के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजे जाएंगे।

DoT के अनुसार, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो सरकार को किसी एरिया के सभी मोबाइल डिवाइसेज पर डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए अहम और टाइम-सेंसिटिव मैसेज भेजने की अनुमति देती है। विभाग ने कहा कि इमरजेंसी अलर्ट प्रोसेस यह सुनिश्चित करता है कि आवश्यक इमरजेंसी डिटेल्स ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समय पर पहुंचे। 20 जुलाई को DoT ने एक बयान में कहा था कि 'समय-समय पर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में ये टेस्ट किए जाएंगे, ताकि इमरजेंसी अलर्ट ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की कुशलता आंकी जा सके।

ये भी पढ़ें- सीमा पार आतंकवाद समाप्त होने तक पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

भारत सरकार 20 जुलाई से ही देश के अलग-अलग एरिया में यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है। इस मैसेज को दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। सरकार एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।