ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ESFI) ने 24 जुलाई को एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग में फुल-फैस वैल्यू पर 28 फीसदी जीएसटी का असर ईस्पोर्ट्स पर नहीं पड़ेगा। ESFI के प्रेसिडेंट विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि रियल-मनी गेमिंग, फैंटेसी स्पोर्ट्स, तीन पत्ती, रमी और पोकर सहित आईगेमिंग सेक्टर पर 28 फीसदी जीएसटी लागू होने जा रहा है। दुनिया के दूसरे देशों में गैंबलिंग और बेटिंग कैटेगरी में रखा गया है। उन्होने कहा कि मीडिया में आई कुछ खबरों के उलट यह जीएसटी न तो वीडियो गेम्स या ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर लागू है और न ही उसका इन पर कोई असर पड़ने जा रहा है।