Get App

FabiSpray: अब नाक में ही खत्म हो जाएगा कोरोना, भारत के पहले इस नेजल स्प्रे से 24 घंटे में 94% कम हो जाएगा वायरस का असर

कोरोना के खतरों से बचाने के लिए तैयार नेजल स्प्रे से 24 घंटे के भीतर वायरस का असर 94% तक कम हो गया, जबकि 48 घंटे में 99% तक वायरस पर काबू पाया है। ये भारत का पहला कोरोना नेजल स्प्रे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 10:51 AM
FabiSpray: अब नाक में ही खत्म हो जाएगा कोरोना, भारत के पहले इस नेजल स्प्रे से 24 घंटे में 94% कम हो जाएगा वायरस का असर
सरकार से मिलने के बाद नेजल स्प्रे को FabiSpray नाम से लॉन्च किया गया है

मुंबई की दवा कंपनी ग्लेनमार्क (Glenmark) ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एक नेजल स्प्रे (Nasal Spray) लॉन्च किया। इसी साल फरवरी में सरकार से अनुमति लेने वाले इस नेजल स्प्रे को ‘फैबी स्प्रे’ (FabiSpray) नाम से लॉन्च किया गया है।

ग्लेनमार्क ने इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर बनाया है। ग्लेनमार्क नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे (NONS) नामक इस दवा को कंपनी ने भारत में FabiSpray के नाम से उतारा है। ये भारत का पहला कोरोना नेजल स्प्रे है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus Updates: एक दिन में 20,038 नए मामले दर्ज, 47 संक्रमित मरीजों की मौत

हेल्थ जर्नल ‘द लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथ ईस्ट एशिया’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण के ट्रायल के परिणामों के अनुसार, भारत में कोरोना के उच्च जोखिम वाले वयस्क मरीजों को दी गई FabiSpray नेजल स्प्रे (नाक के रास्ते लिया जाने वाला एंटी-कोविड स्प्रे) ने 24 घंटे के भीतर वायरल लोड को 94 फीसदी और 48 घंटे में 99 प्रतिशत तक कम कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें