क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोधाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब इससे टाटा ग्रुप के इमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा का नाम भी जुड़ चुका है। कुछ समय पहले यह अफवाह फैली थी कि रतन टाटा ने भी क्रिप्टोकरेंसीज खरीदे हैं। हालांकि अब उन्होंने खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसका खंडन किया है। उन्होंने लिखा है कि क्रिप्टोकरेंसीज से किसी भी रूप में वह नहीं जुड़े हैं। उन्होंने लिखा है कि यह बहुत ही ज्यादा जरूरी ऐलान है। इसके तहत किसी भी विज्ञापन या लेख में रतन टाटा के क्रिप्टो निवेश से जुड़ी जानकारी है तो यह पूरी तरह गलत है और लोगों से धोखाधड़ी के उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है।
Anand Mahindra को लेकर भी फैल चुकी है ऐसी अफवाह
रतन टाटा ऐसे पहले बड़ी शख्स नहीं है जिन्हें लेकर क्रिप्टो से जुड़ी अफवाह फैली हो। करीब दो साल पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को लेकर भी ऐसी अफवाह फैली थी। उस समय यह सामने आया था कि आनंद महिंद्रा ने क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश किया हआ है। हालांकि इसे लेकर महिंद्रा ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और इसे आधारहीन बताया।
19 नवंबर 2021 को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसी ने इसे ऑनलाइन देखा और उन्हें जानकारी दी जिसके बाद उन्हें जरूरी लगा कि इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने क्रिप्टो में अपने निवेश से जुड़ी जानकारी को पूरी तरह फर्जीवाड़ा और गलत तरीके से प्रसारित करने वाला बताया था।
आम लोगों के साथ धोधाधड़ी के कई मामले आ चुके हैं सामने
क्रिप्टो से फटाफट पैसे बनाने के नाम पर आम लोगों के साथ धोधाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला ये है कि मुंबई में बिटक्वॉइन में पैसा लगाने के नाम पर मुंबई की टीचर से करीब 3.50 लाख रुपये तक की ठगी हो गई। महिला के इंस्टाग्राम पर इससे रिलेटेड एक मैसेज भी भेजा गया था