Flaxseed Benefits: अलसी के बीज (Flaxseed) का भारत में हजारों साल से आयुर्वेदिक चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाता रहा है। अलसी बीज, तेल, पाउडर, गोलियां, कैप्सूल और आटे के रूप में मौजूद है। लोग इसे कब्ज, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, कैंसर और कई अन्य बीमारियों को रोकने के लिए खाने में इस्तेमाल करते हैं। अलसी के छोटे-छोटे बीजों में सेहत के बड़े-बड़े राज छिपे हैं। ठंड के मौसम में अलसी के बीजों के सेवन करना किसी रामबाण से कम नहीं है। इसके सारे ढारे सारे फायदे हैं। अलसी की तासीर गर्म होती है।
