उत्तराखंड: पूर्व BJP विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार, MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर सरेआम की फायरिंग

Uttarakhand News: पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दिनदहाड़े निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की। कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 11:16 PM
Story continues below Advertisement
Uttarakhand News: पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। पत्रकार से नेता बने कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर क्षेत्र में पराजित किया था जिसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी थी।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे। उसने बताया कि रविवार (26 जनवरी) शाम खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप ऑफिस पहुंचे जहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने पीटीआई को बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया


उन्होंने बताया कि चैंपियन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। डोभाल ने बताया कि दोनों ही पक्षों के असलहों के लाइसेंस को निलंबित करने की सिफारिश हरिद्वार के जिलाधिकारी से की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें दी गयी सुरक्षा पर पुन:विचार करने का आग्रह भी किया है।

डोभाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" उधर, पुलिस हिरासत में चैंपियन ने संवाददाताओं से कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा, "पहले विधायक (उमेश कुमार) ने मेरे घर आकर दुर्व्यवहार किया और जब मैंने जवाब दिया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।"

चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी ने दावा किया कि कुमार ने उनके घर आकर कथित तौर पर अपशब्द कहे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया कि पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के बाद चैंपियन ने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक क्षण! त्राल चौक पर पहली बार फहराया गया तिरंगा, वीडियो वायरल

बीजेपी ने की निंदा

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करना जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता है। एक बयान में भट्ट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने और भय का माहौल उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, "कानून हाथ में लेने की अनुमति न पार्टी देती है और न ही देश का संविधान या कानून देता है।"

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने दिनदहाड़े विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की। कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। एनडीटीवी के मुताबिक, फायरिंग में तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग का आदेश दिया और मारपीट का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। चैंपियन ने एक युवक की पिटाई भी की। पुलिस मौके पर मौजूद है और फुटेज की जांच कर रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2025 11:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।