Get App

उत्तराखंड: पूर्व BJP विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार, MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर सरेआम की फायरिंग

Uttarakhand News: पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दिनदहाड़े निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की। कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हवा में कई राउंड गोलियां चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 11:16 PM
उत्तराखंड: पूर्व BJP विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार, MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर सरेआम की फायरिंग
Uttarakhand News: पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। पत्रकार से नेता बने कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर क्षेत्र में पराजित किया था जिसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी थी।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेता पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर टिप्पणियां कर रहे थे। उसने बताया कि रविवार (26 जनवरी) शाम खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप ऑफिस पहुंचे जहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ। इसके बाद लाठी-डंडों से हमला किया गया। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने पीटीआई को बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया

उन्होंने बताया कि चैंपियन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। डोभाल ने बताया कि दोनों ही पक्षों के असलहों के लाइसेंस को निलंबित करने की सिफारिश हरिद्वार के जिलाधिकारी से की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें दी गयी सुरक्षा पर पुन:विचार करने का आग्रह भी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें