Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि चैंपियन ने हवा में गोलियां भी चलाईं जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। पत्रकार से नेता बने कुमार ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को खानपुर क्षेत्र में पराजित किया था जिसके बाद से ही दोनों के बीच तनातनी थी।