Credit Cards

GAIL के पूर्व चेयरमैन और MD सीआर प्रसाद का निधन, 83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

CR Prasad Death: प्रसाद को GAIL में बदलाव लाने और इसे इंटीग्रेशन के लिए रणनीतिक रूप से तैयार कंपनी में बदलने का श्रेय जाता है। एक सतर्क प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में, प्रसाद ने लगातार समय पर और बजट के अंदर प्रोजेक्ट पूरे किए। प्रसाद 1994 में डायरेक्टर (प्लानिंग) के रूप में GAIL में शामिल हुए और 1996 में CMD बने। वह 2001 में अपने रिटायरमेंट तक कंपनी के CMD थे

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 12:37 PM
Story continues below Advertisement
उद्योग जगत के दिग्गजों ने सीआर प्रसाद के निधन पर शोक जताया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी GAIL (India) Ltd के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) सीआर प्रसाद का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। कंपनी ने लिंक्डइन पर पोस्ट में कहा कि प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की वजह नहीं बताई गई है। पोस्ट में कहा गया है, ‘डॉ. सी आर प्रसाद 1994 में डायरेक्टर (प्लानिंग) के रूप में GAIL में शामिल हुए और 1996 में CMD बने।’

वह 2001 में अपने रिटायरमेंट तक कंपनी के CMD थे। प्रसाद को GAIL में बदलाव लाने और इसे इंटीग्रेशन के लिए रणनीतिक रूप से तैयार कंपनी में बदलने का श्रेय जाता है। इसकी वजह से गैस वैल्यू चेन की पूरी क्षमता का दोहन हो सका। पोस्ट में कहा गया कि एक सतर्क प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में, प्रसाद ने लगातार समय पर और बजट के अंदर प्रोजेक्ट पूरे किए, जिससे LPG, लिक्विड हाइड्रोकार्बन और पेट्रोकेमिकल्स में अग्रणी के रूप में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत हुई।

इंडस्ट्री के दिग्गजों ने जताया शोक


उद्योग जगत के दिग्गजों ने प्रसाद के निधन पर शोक जताया है। अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘सीआरपी सर एक पवित्र आत्मा थे, जो हमेशा हर किसी का सपोर्ट करना चाहते थे। मैं महानगर गैस लि. (एमजीएल) के दिनों से लेकर हाल ही में दिल्ली में उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने तक उनके मजबूत सपोर्ट और मार्गदर्शन के सौभाग्यशाली लाभार्थियों में से एक रहा हूं।'

मुंबई में मूसलाधार बारिश, ट्रैफिक जाम, ट्रेनों के समय में बदलाव, हाई टाइड की चेतावनी

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आर जी राजन ने कहा कि प्रसाद के नेतृत्व में GAIL ने न केवल अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया, बल्कि लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) क्षेत्र में उतरकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा में भी योगदान दिया। ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक देब अधिकारी ने कहा कि देश के तेल और गैस उद्योग ने अपने एक दिग्गज को खो दिया है। वह उद्योग की बेहतरी के लिए हमेशा आवाज उठाने वालों में से रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।