Noida News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कुख्यात बदमाश अमित कसाना (Gangster Amit Kasana) की नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित करीब 18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाजियाबाद का रहने वाला कसाना कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी का भांजा है। वह रणदीप भाटी गिरोह के शार्प शूटर के रूप में कुख्यात है। प्रवक्ता के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने कसाना का गाजियाबाद के रिस्तल स्थित दो मंजिला मकान और असादपुर गांव स्थित 18 हजार वर्ग मीटर में बना बंगला कुर्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों संपत्ति की कुल कीमत 18 करोड़ रुपये के आसपास है। प्रवक्ता के अनुसार, कसाना पर हत्या, रंगदारी, फिरौती, अपहरण और लूट के 36 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस कमिश्नर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य एवं टॉप शूटर अमित कसाना के खिलाफ कार्रवाई की गई।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, अमित कसाना के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। गौतमबुद्धनगर में उसकी जो अचल संपत्ति जब्त की गई है उनमें ग्राम रिस्तल स्थित 2 मंजिला मकान जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 1 लाख 30 हजार रुपए है। इसके अलावा ग्राम असालतपुर थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद स्थित मकान और दुकानें शामिल हैं, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 22 लाख 36 हजार 949 रुपए है। इस प्रकार उसकी कुल 17 करोड़ 23 लाख 66 हजार 949 की अचल संपत्ति को जब्त किया गया है।
बता दें कि अमित कसाना पिछले कुछ समय से लगातार नोएडा पुलिस के निशाने पर था। अमित के अलावा मोहित गोयल, अनिल राणा, दीपक कुमार, वसीम, अमित उर्फ बिल्लौरी और उमेश गुप्ता की संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी की गई है। अमित कसाना मूल रूप से गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के विस्तार गांव का रहने वाला है। वह बचपन से दादरी कोतवाली के रिठौरी गांव में अपने मामा गैंगस्टर रणदीप भाटी के साथ रहता था। इसी दौरान वह भाटी गैंग का सदस्य बना और देखते ही देखते शार्प शूटर बन गया। पुलिस ने बताया कि यह अमित पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाही की गई है।