Layoff News: टेक सेक्टर में छंटनी का दबाव एंप्लॉयीज पर दिख रहा है। गूगल (Google) के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अनुभव तो और बुरा रहा। सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले गूगल इंजीनियर की मां का पिछले महीने दिसंबर में निधन हुआ था। उनकी मौत स्टेज-4 के कैंसर के चलते हुई थी। मां के निधन के बाद इंजीनियर ने छुट्टी ले ली थी और जब वह काम पर लौटे तो कुछ ही दिनों में उनकी छंटनी कर दी गई। गूगल इंजीनियर ने इसे लेकर 26 जनवरी को एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है कि जब वह काम पर वापस लौटे तो चौथे ही दिन पिछले हफ्ते उनकी छंटनी हुई, यह चेहरे पर थप्पड़ के समान महसूस हो रहा है। बता दें कि गूगल ने हाल ही में 12 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी की थी।
गूगल इंजीनियर की मां का पिछले महीने निधन हो गया था। इसे लेकर वह छुट्टी पर गए थे। काम पर लौटने के चौथे दिन उनकी छंटनी कर दी गई। इसे लेकर उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा है कि यह चेहरे पर थप्पड़ के समान लग रहा जब आप काफी कमजोर हो चुके हैं। गूगल इंजीनियर के मुताबिक उन्होंने दिसंबर 2021 में कंपनी जॉइन की थी और फरवरी 2022 से उनकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था। उन्होंने लिखा है कि गूगल में उनका कैरियर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। गूगल में जॉब के साथ-साथ मां के कीमो अप्वाइंटमेंट्स, परिवार लेकर उनके साथ रहने जाना जैसी अहम जिम्मेदारियां पूरा करना बहुत कठिन रहा।
हालांकि उन्होंने आगे लिखा है कि वह खुश हैं कि उस कंपनी के लिए काम का ज्यादा लोड लेने की बजाय मां के साथ समय बिताया, जिसने उन्हें काम से निकाल दिया। उन्होंने लिखा है कि काम तो आगे भी मिलते रहेंगे लेकिन माता-पिता एक ही बार दुनिया को अलविदा कहते हैं। उन्होंने सेवरेंस पैकेज को लेकर धन्यवाद दिया है और कहा है कि अब वह दो महीने के बाद ही काम करेंगे। वह न्यूयॉर्क के आस-पास काम की तलाश में हैं। उन्होंने लोगों से मदद की अपील भी की है।
यूजर्स का पॉजिटिव रिस्पांस
कठिन वक्त में छंटनी के बाद गूगल इंजीनियर ने लिंक्डइन पर अपनी स्टोरी पोस्ट की और जॉब खोजने में मदद मांगी। इस पर उन्हें ऑफर मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि उन्होंने कैरियर फेयर आयोजित किया है और उनके पास जॉब सर्च साइट्स की लंबी सूची, ट्विटर अकाउंट्स और हायरिंग करने वाली कंपनियों की सूची है। यूजर ने आगे लिखा कि अगर गूगल इंजीनियर को चाहिए तो वह इसे भेज सकते हैं। एक और यूजर ने लिखा है कि उन्हें खुशी है कि मौजूदा विकट परिस्थितियों से निकलने के लिए गूगल इंजीनियर के पास समय है और अगर उन्हें किसी ऐसे शख्स की जरूरत हो जिसके साथ बातचीत किया जा सके, तो वह साथ देने को तैयार हैं।