आम धारणा है कि शादियां ऊपर से तय होकर आती हैं और धरती पर लोग उन्हें मिलाने का काम करती हैं। इस काम में कई वेबसाइट भी साथ देती हैं। हालांकि कुछ लोगों का अभी भी भरोसा ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नहीं है लेकिन मैट्रिमोनियल वेबसाइट का एक दिलचस्प इस्तेमाल फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट jevansathi.com के जरिए रोजगार खोजने का दिलचस्प तरीका ढूंढ़ निकाला। इस बात का खुलासा उस महिला के दोस्त ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए किया है। उस महिला का दोस्त अश्वीन बंसल गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला वायरल हुआ था जब एक स्टार्टअप साल्ट की फाउंडर उदिता पाल ने खुलासा किया था कि उसने jeevansathi.com पर एक शख्स से रिज्यूम मैच कराया और फिर उसे इंटरव्यू लिंक भेज दिया।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वीन ने बताया कि जीवनसाथीडॉटकॉम पर वह सैलरी रेंज चेक करती है। वह किसी कंपनी में अप्लाई करने से पहले वहां के एंप्लॉयी की प्रोफाइल चेक करती है। इससे उसे रोल्स के लिए सैलरी का अंदाजा लग जाता है। कमेंक्ट सेक्शन में गूगल एंप्लॉयी ने आगे खुलासा किया कि उसकी मित्र ने वेबसाइट पर डाला है कि वह ऐसे शख्स की तलाश कर रही है जो उसी साल से जॉब कर रहा हो, जब से उसने शुरू किया हो। इसके बाद फिर वह उनके सीटीसी चेक करती है जिससे उसे सैलरी रेंज और मार्केट ट्रेंड का अंदाजा लग जाता है।
तेजी से वायरल हो रही है पोस्ट
अश्वीन बंसल की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इसे 27 हजार से अधिक लोग पसंद भी कर सकते हैं। उसकी मित्र के तरीके की यूजर्स प्रशंसा भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह सभी मैट्रिमोनियल साइट्स के लिए अगला प्रोजेक्ट आइडिया हो सकता है जिसे प्रीमियम सर्विसेज में शामिल किया जा सकता है। यूजर का कहना है कि आदमी लिंक्डइन का इस्तेमाल डेटिंग और महिलाएं इसका डेटिंग/मैचमेकिंग साइट्स का इस्तेमाल जॉब सर्च के लिए कर रही हैं।