आम धारणा है कि शादियां ऊपर से तय होकर आती हैं और धरती पर लोग उन्हें मिलाने का काम करती हैं। इस काम में कई वेबसाइट भी साथ देती हैं। हालांकि कुछ लोगों का अभी भी भरोसा ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नहीं है लेकिन मैट्रिमोनियल वेबसाइट का एक दिलचस्प इस्तेमाल फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट jevansathi.com के जरिए रोजगार खोजने का दिलचस्प तरीका ढूंढ़ निकाला। इस बात का खुलासा उस महिला के दोस्त ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए किया है। उस महिला का दोस्त अश्वीन बंसल गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला वायरल हुआ था जब एक स्टार्टअप साल्ट की फाउंडर उदिता पाल ने खुलासा किया था कि उसने jeevansathi.com पर एक शख्स से रिज्यूम मैच कराया और फिर उसे इंटरव्यू लिंक भेज दिया।