Get App

jeevansathi.com से नौकरी की तलाश, इस महिला ने जॉब के लिए अपनाया दिलचस्प तरीका

आम धारणा है कि शादियां ऊपर से तय होकर आती हैं और धरती पर लोग उन्हें मिलाने का काम करती हैं। इस काम में कई वेबसाइट भी साथ देती हैं। हालांकि कुछ लोगों का अभी भी भरोसा ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नहीं है लेकिन मैट्रिमोनियल वेबसाइट का एक दिलचस्प इस्तेमाल फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट jevansathi.com के जरिए रोजगार खोजने का दिलचस्प तरीका ढूंढ़ निकाला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 1:17 PM
jeevansathi.com से नौकरी की तलाश, इस महिला ने जॉब के लिए अपनाया दिलचस्प तरीका
एक यूजर का कहना है कि आदमी लिंक्डइन का इस्तेमाल डेटिंग और महिलाएं इसका डेटिंग/मैचमेकिंग साइट्स का इस्तेमाल जॉब सर्च के लिए कर रही हैं। (File Photo)

आम धारणा है कि शादियां ऊपर से तय होकर आती हैं और धरती पर लोग उन्हें मिलाने का काम करती हैं। इस काम में कई वेबसाइट भी साथ देती हैं। हालांकि कुछ लोगों का अभी भी भरोसा ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नहीं है लेकिन मैट्रिमोनियल वेबसाइट का एक दिलचस्प इस्तेमाल फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है। एक महिला ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट jevansathi.com के जरिए रोजगार खोजने का दिलचस्प तरीका ढूंढ़ निकाला। इस बात का खुलासा उस महिला के दोस्त ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए किया है। उस महिला का दोस्त अश्वीन बंसल गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला वायरल हुआ था जब एक स्टार्टअप साल्ट की फाउंडर उदिता पाल ने खुलासा किया था कि उसने jeevansathi.com पर एक शख्स से रिज्यूम मैच कराया और फिर उसे इंटरव्यू लिंक भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्वीन ने बताया कि जीवनसाथीडॉटकॉम पर वह सैलरी रेंज चेक करती है। वह किसी कंपनी में अप्लाई करने से पहले वहां के एंप्लॉयी की प्रोफाइल चेक करती है। इससे उसे रोल्स के लिए सैलरी का अंदाजा लग जाता है। कमेंक्ट सेक्शन में गूगल एंप्लॉयी ने आगे खुलासा किया कि उसकी मित्र ने वेबसाइट पर डाला है कि वह ऐसे शख्स की तलाश कर रही है जो उसी साल से जॉब कर रहा हो, जब से उसने शुरू किया हो। इसके बाद फिर वह उनके सीटीसी चेक करती है जिससे उसे सैलरी रेंज और मार्केट ट्रेंड का अंदाजा लग जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें