Google Layoff: गूगल (Google) ने बड़े स्तर छंटनी की है। इसने करीब 6 फीसदी एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। अब अमेरिका में रह रहे छंटनी के शिकार भारतीय कर्मियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि उन्हें छंटनी से प्रभावित आईटी इंडस्ट्री में 60 दिनों के भीतर ही नई नौकरी खोजनी है। ऐसे ही एक एंप्लायी कुणाल कुमार गुप्ता ने लिंक्डइन पर पोस्ट के जरिए काम की तलाश शुरू की है। कुणाल के मुताबिक H-1B वीजा के नियमों के मुताबिक उनके पास सिर्फ 60 दिन ही हैं नई नौकरी खोजने के लिए और अगर इतने दिनों में उन्हें नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें अमेरिका छोड़ना पड़ेगा।