आज के डिजिटल दौर में लोग रास्ता ढूंढने के लिए Google Maps पर पूरी तरह निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन कई बार यह तकनीक परेशानी का कारण भी बन जाती है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ, जब वह Google Maps की मदद से शामली जा रहा था। लोकेशन के सहारे सफर करते हुए वह रास्ता भटक गया और गेहूं के खेतों में जा पहुंचा। जब उसने कार बैक करने की कोशिश की, तो वह खेत में फंस गई। काफी कोशिशों के बाद भी जब गाड़ी नहीं निकली, तो युवक ने राहगीरों से मदद मांगी।
मदद के लिए आए कुछ युवक कार निकालने में जुट गए, लेकिन जैसे ही गाड़ी बाहर आई, उनमें से एक शख्स उसे लेकर फरार हो गया। बाकी लोग भी बाइक से भाग निकले। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई।
गलत दिशा में ले गया Google Maps
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेरठ का यह युवक रोहाना टोल प्लाजा पर किसी परिचित से मिलने जा रहा था। उसे एक लोकेशन भेजी गई थी, जिसके अनुसार उसने सहारनपुर रोड की ओर रुख किया। लेकिन Google Maps पर भरोसा करना उसे भारी पड़ गया, क्योंकि वह सही रास्ते के बजाय खेतों में जा पहुंचा।
मदद मांगने पर कार हुई चोरी
जब युवक अपनी कार को निकालने में नाकाम रहा, तो उसने वहां से गुजर रहे दो बाइक सवारों से मदद मांगी। वे कुछ और लोगों को बुलाकर कार निकालने में जुट गए। लेकिन जैसे ही गाड़ी बाहर आई, उनमें से एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा और कार लेकर भाग निकला। बाकी लोग भी बाइक से फरार हो गए। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई। कुछ दूरी पर पुलिस को कार लावारिस हालत में खड़ी मिली।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मामला नहीं है जब Google Maps के कारण किसी को परेशानी झेलनी पड़ी हो। कुछ समय पहले असम पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी, लेकिन मैप्स की गलती से वे नागालैंड पहुंच गए। वहां स्थानीय लोगों ने उन्हें अपराधी समझकर बंधक बना लिया था, जिन्हें बाद में पुलिस की मदद से छुड़ाया गया।