विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से जीत हासिल की। इस उपलब्धि ने उन्हें गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शीर्ष स्थान पर ला दिया।( image source: social media)" width="770" height="431" /> विनेश फोगाट: कुश्ती में पदक जीत चुकीं विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से जीत हासिल की। इस उपलब्धि ने उन्हें गूगल की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शीर्ष स्थान पर ला दिया।( image source: social media)
लोकसभा चुनाव से पहले उनके फैसलों ने उन्हें गूगल पर ट्रेंडिंग बनाया। (image source: social media)" width="770" height="431" /> नीतीश कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल एनडीए में वापसी और अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहे। लोकसभा चुनाव से पहले उनके फैसलों ने उन्हें गूगल पर ट्रेंडिंग बनाया। (image source: social media)
चिराग पासवान: लोकसभा चुनावों के दौरान चिराग पासवान चर्चा का केंद्र बने। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनकी लोकप्रियता और सर्च में इजाफा हुआ। वह युवा नेता के रूप में भी पहचाने जाते हैं। (image source: social media)
लक्ष्य सेन: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के 23 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इस साल पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, कांस्य पदक से चूकने के बावजूद वह चर्चा में रहे।(image source: social media)
तेज बल्लेबाजी के कारण अभिषेक शर्मा सुर्खियों में आए। इसी साल उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू भी किया, जिससे वह गूगल पर खूब सर्च किए गए।(image source: social media)
राधिका मर्चेंट: अंबानी परिवार की नई बहू राधिका मर्चेंट इस साल अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रहीं। अनंत अंबानी से उनकी शादी में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की, जिसके कारण वह गूगल पर ट्रेंड करती रहीं।(image source: social media)
पूनम पांडे: अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादित बयानों के लिए मशहूर पूनम पांडे इस साल झूठी मौत की अफवाहों के चलते सुर्खियों में रहीं। बाद में यह खबर गलत साबित हुई।(image source: social media)
शशांक सिंह: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शशांक सिंह का नाम भी इस सूची में है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी।(image source: social media)
पवन कल्याण: अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण इस साल आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनसेना ने टीडीपी और भाजपा के साथ गठबंधन किया और जीत हासिल की।(image source: social media)
हार्दिक पांड्या: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सालभर चर्चा में रहे। आईपीएल में उनके प्रदर्शन और टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका के कारण वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ियों में शामिल हैं।(image source: social media)