गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश की वजह से कई जिलों में हाहाकार मच गया है। सौराष्ट्र के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से भारी बारिश की वजह हालात बदतर हो गए हैं। तीन दिन से बारिश का कहर जारी है। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। दिनों दिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कहा जा रहा है कि करीब 40000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। आज (29 अगस्त 2024) चौथे दिन भी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने सूबे के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।