Gujarat Rains-Flood Videos: गुजरात में पिछले कई दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वडोदरा और जामनगर समेत कई शहर बुधवार (28 अगस्त) को भी जलमग्न रहे। इससे स्थिति 'चिंताजनक' हो गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना को बुलाया गया है। इस दौरान पानी में अजीबोगरीब चीजें बहकर एक जगह से दूसरी जगह जाती दिख रही हैं। जामनगर में पिछले 24 घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।