Get App

Gujarat Rains: गुजरात में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही! 16 की मौत, कई शहर जलमग्न, वडोदरा में 12 फुट तक भरा पानी, बुलानी पड़ी सेना

Gujarat Rains: गुजरात में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं। भारी बारिश के कारण अब तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बचाव और राहत कार्यों के लिए भारतीय सेना, NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया गया है

Akhileshअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 7:37 PM
Gujarat Rains: गुजरात में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही! 16 की मौत, कई शहर जलमग्न, वडोदरा में 12 फुट तक भरा पानी, बुलानी पड़ी सेना
Gujarat Rains: कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की

Gujarat Rains-Flood Videos: गुजरात में पिछले कई दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वडोदरा और जामनगर समेत कई शहर बुधवार (28 अगस्त) को भी जलमग्न रहे। इससे स्थिति 'चिंताजनक' हो गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए भारतीय सेना को बुलाया गया है। इस दौरान पानी में अजीबोगरीब चीजें बहकर एक जगह से दूसरी जगह जाती दिख रही हैं। जामनगर में पिछले 24 घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

पानी भरने की वजह से ट्रैफिक ठप हो गया है। लगातार बारिश से बाढ़ के भयानक हालात बन गए हैं। इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (28 अगस्त) को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

85,00 लोगों को बचाया गया

वडोदरा और वलसाड के कई हिस्से अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना के अलावा NDRF और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने अब तक 8,500 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बुधवार शाम को गांधीनगर में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र में जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों के साथ राज्य में बारिश एवं बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें