Get App

25 दिन में 5 हत्याएं करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, ट्रेन में करता था हत्या और बलात्कार

Serial Killer Rahul: गुजरात पुलिस ने हरियाणा के एक सीरियल किलर राहुल जाट को 19 वर्षीय लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोप में गुजरात में गिरफ्तार किया है। किलर ने पिछले 25 दिनों में ही 5 हत्याओं को अंजाम दिया है। गुजरात सहित चार राज्यों में कई हत्याओं और लूटपाट की घटनाओं में शामिल था राहुल जाट

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 6:45 AM
25 दिन में 5 हत्याएं करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, ट्रेन में करता था हत्या और बलात्कार
राहुल ने 25 दिन में 5 हत्याओं को दिया है अंजाम।

गुजरात पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राज्य के वलसाड जिले में 19 साल की लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोप में 30 साल के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक के मूल निवासी राहुल जाट के रूप में की गई और वह चार राज्यों में कई सारी हत्या और लूटपाट के जुर्म में शामिल था। पुलिस के जांच में पता चला है कि राहुल ने सबसे ज्यादा हत्या और लूट की घटनाओं को ट्रेन में ही अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पिछले करीब 25 दिनों में ही 5 हत्याओं को अंजाम दिया है। पिछले कुछ दिनों से 5 राज्यों के अंदर चोरी-लूट-दुष्कर्म और हत्या के एक ही जैसे 5 मामले सामने आए थे। इन हत्याओं के पीछे का पैटर्न एक जैसा था। वहीं पिछले 1 महीने में हुई 4 हत्या ट्रेन के आस-पास ही हुई थीं, जिसको लेकर महीने भर से पुलिस किलर की तलाश कर रही थी। जिसमें गुजरात पुलिस को अब बड़ी सफलता हाथ लगी है।

ट्यूशन से लौटते वक्त हुई थी लड़की की हत्या

14 नवंबर को गुजरात के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास किशोरी का शव मिला था। लड़की के साथ पहले बलात्कार कर फिर हत्या की गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस हत्यारे की खोजबीन कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, 19 वर्षीय लड़की जब अपने ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी, तो उसके साथ बलात्कार और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें