गुजरात पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राज्य के वलसाड जिले में 19 साल की लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोप में 30 साल के सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक के मूल निवासी राहुल जाट के रूप में की गई और वह चार राज्यों में कई सारी हत्या और लूटपाट के जुर्म में शामिल था। पुलिस के जांच में पता चला है कि राहुल ने सबसे ज्यादा हत्या और लूट की घटनाओं को ट्रेन में ही अंजाम दिया है।
