Haryana Violence: हरियाणा में गुरुग्राम से सटे नूंह (Nuh) में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव किए जाने के बाद बवाल शुरू हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अन्य क्षेत्रों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक ग्रुप ने रोका और पथराव करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल एक या दो कारों में आग भी लगा दी गई।