Get App

Himani Murder: रिलेशनशिप, ब्लैकमेल और हत्या, सचिन ने कबूला अपना जुर्म! हिमानी नरवाल मर्डर की पूरी कहानी

Himani Narwal Murder: 22 साल की हिमानी पिछले कुछ महीनों से विजय नगर, रोहतक में अपने पैतृक घर में रह रही थीं। शव मिलने से पहले वह तीन दिन से लापता थी। मां सविता अपनी बेटी की तलाश कर रही थी और उन्होंनेल पुलिस जांच पर सवाल उठाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांपला बस स्टॉप पर एक बड़े नीले सूटकेस में हिमानी का शव मिला

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
Himani Murder: रिलेशनशिप, ब्लैकमेल और हत्या, सचिन ने कबूला अपना जुर्म!

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव शनिवार, 1 मार्च को हरियाणा के रोहतक बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला था। वारदात के बाद से ही राज्य के राजनीतिक गलियारे में हंगामा मच गया। हत्या की जांच के लिए एक SIT भी बनाई गई। इसके अलावा, रोहतक पुलिस की टीमें भी मामले पर काम कर रही हैं और अब तक एक गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों की मानें तो हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वे काफी समय से रिलेशनशिप में थे।

क्या है पूरा मामला?

22 साल की हिमानी पिछले कुछ महीनों से विजय नगर, रोहतक में अपने पैतृक घर में रह रही थीं। शव मिलने से पहले वह तीन दिन से लापता थी। मां सविता अपनी बेटी की तलाश कर रही थी और उन्होंनेल पुलिस जांच पर सवाल उठाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांपला बस स्टॉप पर एक बड़े नीले सूटकेस में हिमानी का शव मिला।


SFL टीम क्राइम सीन पर पहुंची और जांच में पता चला कि पीड़िता की उम्र 20 से 22 के बीच थी। उसने गले में दुपट्टा लपेटा हुआ और हाथों में मेहंदी लगाई हुई थी।

सांपला पुलिस स्टेशन के SHO बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा, "हमें सूचना मिली कि हाईवे के किनारे एक सूटकेस में एक शव मिला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस लड़की की हत्या कर दी गई है और उसके शव को यहां फेंक दिया गया है, हम बाकी जांच कर रहे हैं और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है और अभी शव मिला है, हम उसकी पहचान करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।"

हिमानी की मां ने लगाए ये आरोप

सविता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के भीतर हिमानी की राजनीतिक सफलता की वजह से उसे निशाना बनाया गया। उन्होंने जिक्र किया कि हिमानी को धमकियां मिल रही थीं और वह राहुल गांधी और हुड्डा परिवार सहित प्रमुख कांग्रेस नेताओं की करीबी थीं।

सविता का मानना ​​है कि पार्टी में हिमानी के बढ़ते कद से कुछ लोगों में ईर्ष्या पैदा हुई।

उन्होंने कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए। ये (दोषी) पार्टी से हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं...28 फरवरी को वह घर पर थी।"

उन्होंने कहा, “हमें पुलिस स्टेशन से (घटना के संबंध में) एक फोन आया। मेरी बेटी आशा हुडा (भूपिंदर सिंह हुडा की पत्नी) के बहुत करीब थी। जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।"

हिमानी कर रही थी ब्लैकमेल?

पुलिस ने हत्याकांड की जांच के लिए SIT बनाई है। सांपला DSP रजनीश कुमार ने कहा, "एक SIT का गठन किया गया है। उसका फोन बरामद कर लिया गया है। हम साइबर और FSL का उपयोग कर रहे हैं। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”

इसके बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल फोन भी मिला था। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी ने उससे लाखों रुपए वसूले हैं और अब और भी ज्यादा पैसे की मांग कर रही थी। उसने हिमानी पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला, वो उसके घर का था। सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने हिमानी की हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में भरकर बस स्टैंड पर छोड़ दिया था।

परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए किया था मना

हिमानी के परिवार ने उसके हत्यारों की गिरफ्तारी तक उसके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद हिमानी के परिवार ने मौत की सजा की मांग की।

ANI से बात करते हुए, हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने पुष्टि की कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि पुलिस ने आरोपियों के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है।

हिमानी के भाई जतिन ने ANI को बताया, "एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज हम उसका (हिमानी नरवाल) अंतिम संस्कार करेंगे। मीडिया में बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं... हमें न्याय मिलेगा... हम आरोपियों के लिए मौत की सजा चाहते हैं।"

Himani Narwal Murder Case: हिमानी नरवाल हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला शव

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Mar 03, 2025 1:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।