भारत में सोमवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने नागरिकों से घबराने की बजाय शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह वायरस पहली बार 2001 में पहचाना गया था और कई वर्षों से विश्वभर में मौजूद है।