Get App

Holi Hacks: होली के पक्के रंगों से गाड़ी हो गई गंदी, अपनाएं ये ट्रिक, शो रूम की तरह चमकती हुई नजर आएगी कार

Car Wash Shampoo: होली का त्योहार खत्म हो चुका है। ऐसे में अगर आपकी कार में पक्के रंग लग गए हैं। नहीं छूट रहे हैं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं। ये कुछ ऐसे देसी टिप्स हैं। जिसे इस्तेमाल करते ही गंदी कार भी शोरूम की तरह चमकने लगेगी। आइये जानते हैं कार से जिद्दी दाग कैसे छुड़ाएं

अपडेटेड Mar 16, 2025 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Car Wash Shampoo: कार धोते समय शैंपू में ईनो और कोलगेट मिला देना चाहिए। इससे गाड़ी चमकने लगती है।

होली के दौरान कई बार पक्का रंग हमारी गाड़ी पर लग जाता है। फेवीकॉल या फेवीक्विक की तरह चिपक जाता है। जिसे आसानी से छुड़ाना बेहद मुश्किल और आसानी से नहीं निकलता। बार-बार रगड़ने पर यह गाड़ी के पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा, इस पर कोई तेज केमिकल भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जिससे गाड़ी की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप इन्हें छुड़ाना चाहते हैं तो हम आपके लिए देसी जुगाड़ लेकर आए हैं। इससे आपकी गाड़ी पेंट भी डैमेज नहीं होगा।

बता दें कि ज्यादातर लोग अपने वाहनों को शैंपू या सर्फ से साफ करते हैं। शैंपू से धुलाई करने पर गाड़ी में थोड़ी चमक आती है। वहीं सर्फ से साफ करने पर पानी सूखने के बाद गाड़ी में कुछ जगह धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसे में गाड़ी पर ऊपर से गीला कपड़ा मारना पड़ता है।

शैंपू में मिलाएं ये दो चीजें, चमक जाएगी गाड़ी


गाड़ी में कलर लग गया हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको पानी लेना है। फिर इसमें शैंपू मिला देना है। इसके बाद पानी में ईनो (ENO) और कोलगेट मिला देना है। इन तीनों को एक बाल्टी में मिला लें। उसके बाद इसे अच्छी तरह फेंट लें। अब इस घोल को जहां भी दाग लगे हैं। वहां ब्रश की मदद से साफ करें। फिर पानी से अच्छी तरह से धो दें। इससे आपकी कार बिल्कुल शो रूम की तरह चमकती हुई नजर आएगी। दरअसल, ईनो एक एंटासिड है। जिसमें सोडियम बाईकोर्बोनेट, सोडियम कार्बोनेट और साइट्रिक एसिड मौजूद होता है। यह गाड़ी में जमा हर तरह के मैल को बाहर निकाल फेंकता है। वहीं, शैंपू और टूथपेस्ट गाड़ी की चमक को बनाए रखने में मदद करते हैं।

गाड़ी के पेंट को नहीं होगा कोई नुकसान

अगर होली के रंग आपकी गाड़ी पर जम गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस घरेलू नुस्खे से आप आसानी से दाग हटा सकते हैं और अपनी गाड़ी को नई जैसी चमकदार बना सकते हैं। न ही इससे गाड़ी के पेंट को नुकसान होगा और न ही आपको महंगे केमिकल्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Viral Video: देसी जुगाड़ का कमाल! शख्स ने बना डाला अनोखा फोल्डेबल फोन, वीडियो वायरल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 16, 2025 3:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।