Human Metapneumovirus Virus : चीन के बाद HMPV या ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस की एंट्री हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात और कोलकाता में HMPV के कई मामले सामने आ चुके हैं। एचएमपीवी वायरस को लेकर लोगों में चिंता और खौफ बढ़ गया है। कुछ लोग इस वायरस की तुलना कोविड-19 से कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ही वायरस श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न करते हैं। हालांकि, भारत सरकार ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है और लोगों से अपील की है कि इस वायरस को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं HMPV से किसे खतरा है और इसका बचाव कैसे कर सकते हैं।