इन दिनों कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में अगर आप गर्मी का सामना कर रहे हैं तो अभी आने वाले समय में भी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून के आखिरी महीने सितंबर में देश भर में सामान्य से अधिक बारिश होगी। वहीं सामान्य से ज्यादा गर्मी भी पड़ेगी। यानी झमाझम बारिश के बीच उमस भरी गर्मी का सामना करने के लिए तैयार रहें। मौसम विभाग ने कहा कि अगस्त 2024 की रातें पिछले 123 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रही हैं।