देश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं गुजरात के हालात बेहद खराब है। सौराष्ट्र का इलाका बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग (Indian Meteorological Department of India - IMD) ने अगले पांच दिनों यानी 5 सितंबर तक गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। हालांकि राहत की बात ये है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों चक्रवात असना की चपेट से बाहर हैं। लेकिन गुजरात में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी आज (1 सितंबर) हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आज (1 सितंबर) आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्से, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पूर्वी-दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, अगले 24 घंटो में मूसलाधार हो सकती है।
दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज (रविवार) आसमान में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 1 और 2 सितंबर का येलो अलर्ट जारी किया है। 2 सितंबर के पूर्वानुमान के अनुसार बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 3 से 6 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने खूब तांडव मचाया है। 1 और 2 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कों को बंद कर दिया गया है। राज्य आपात अभियान केंद्र के मुताबिक जिन 72 सड़कों को बंद किया गया है उनमें 35 शिमला में, 15 मंडी में, नौ कुल्लू में और एक-एक उना, सिरमौर तथा लाहौल-स्पीति जिलों में हैं। राज्य में भारी बारिश की वजह से 10 विद्युत और 32 जलापूर्ति योजनाएं भी बंद कर दी गई हैं। राज्य में भारी बारिश की वजह से 27 जून से अब तक 150 लोगों की मौत हो गई है।
गुजरात से टला चक्रवाती तूफान "असना" का खतरा
गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का भी खतरा मंडरा रहा था। हालांकि अब गुजरात के असना तूफान से राहत मिल गई है। गुजरात के कच्छ तट पर चक्रवाती तूफान "असना" कोई बड़ा प्रभाव डाले बिना अरब सागर में ओमान की ओर बढ़ गया है। अरब सागर में डीप डिप्रेशन की वजह से बने इस चक्रवात को लेकर यह अनुमान जताया जा रहा था कि गुजरात में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि चक्रवाती तूफान असना के रास्ता बदल लेने के बाद फिलहाल गुजरात तूफान के खतरे से बाहर निकल चुका है।