IMD Weather Alert: उत्तर भारत समेत पूरे देश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फरवरी शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड लगभग खत्म हो गई है। दिल्ली में सुबह और शाम ठंड का फील होता है जबकि दिन में धूप की वजह से गर्मी महसूस होती है। कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई थी, लेकिन इसके बावजूद ठंड नहीं बढ़ी। माना जा रहा है कि अब इन इलाकों में ठंड धीरे-धीरे कम होगी।