Get App

IMD Weather Alert: होगी बर्फबारी और बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम, जानें अगले 3 दिनों का हाल

IMD Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है। फरवरी आते ही दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड कम हो गई है। एक तरह हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं दूसरे तरफ देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2025 पर 9:26 AM
IMD Weather Alert: होगी बर्फबारी और बढ़ेगी ठंड, दिल्ली-NCR का कैसा रहेगा मौसम,  जानें अगले 3 दिनों का हाल
IMD weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में रविवार और सोमवार को तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा

IMD Weather Alert: उत्तर भारत समेत पूरे देश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। फरवरी शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड लगभग खत्म हो गई है। दिल्ली में सुबह और शाम ठंड का फील होता है जबकि दिन में धूप की वजह से गर्मी महसूस होती है। कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई थी, लेकिन इसके बावजूद ठंड नहीं बढ़ी। माना जा रहा है कि अब इन इलाकों में ठंड धीरे-धीरे कम होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार और सोमवार को तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। रविवार को दिन में धूप रहेगी और हल्के बादल भी हो सकते हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं कई पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

9 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का AQI 191 था। मौसम विभाग (IMD) ने 11 फरवरी तक दिल्ली में साफ मौसम और धुंध रहने का अनुमान जताया है। वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं। दिन में तेज धूप निकली हुई है। हालांकि, आने वाले दिनों में कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, देवरिया, झांसी, मेरठ और सहारनपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें