इंडिया में किस कंपनी के CEO की सैलरी सबसे ज्यादा, टॉप सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

सीईओ को ज्यादा सैलरी देने वाली लिस्ट में कई सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। इनमें आईटी, टूव्हीलर्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां सबसे आगे हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में सैलरी तेजी से बढ़ने के बावूजद अमेरिका में सीईओ की औसत सैलरी के मुकाबले इंडिया में सीईओ की औसत सैलरी काफी कम है

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
कंपनियों के बॉस के सैलरी पैकेज में स्टॉक ऑप्शंस और प्रदर्शन से जुड़ी इनकम का काफी ज्यादा हिस्सा शामिल होता है।

क्या आप जानते हैं कंपनियों के सीईओ को कितनी सैलरी मिलती है? अगर निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों की बात करें तो तीन कंपनियों के सीईओ की सैलरी FY24 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। इनमें विप्रो के थियरी डेलापोर्टे, हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल और बजाज फाइनेंस के राजीव जैन शामिल हैं। डेलापोर्टे ने इस साल अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था। उनकी और जैन की सैलरी बीते एक साल में दोगुनी हो गई। विप्रो इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल है। होरो मोटोकॉर्प इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है।

विप्रो के थियरी डेलापोर्टे का पैकेज 167 करोड़ रुपये

Bloomberg और Ace Equities के डेटा के मुताबिक, FY24 में डेलापोर्टे का कुल पैकेज 167 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 83 करोड़ रुपये था। Bajaj Finance के जैन का पैकेज FY24 में 101 करोड़ रुपये था। एक साल पहले यह 49 करोड़ रुपये था। डेलॉयट में पार्टनर और CHRO प्रोग्राम लीडर आनंदोरूप घोष ने कहा कि पिछले कुछ सालों से इंडिया में सीईओ की सैलरी लगातार बढ़ रही है। हालांकि, अगर नंबर के लिहाज से देखा जाए तो इंडियन सीईओ का 10 करोड़ रुपये का मीडियन पैकेज अमेरिका के 1.4-1.5 करोड़ डॉलर (120 करोड़ रुपये) के मुकाबले काफी कम है।


पैकेज में स्टॉक ऑपशंस और प्रदर्शन आधारित बोनस का ज्यादा हिस्सा

कंपनियों के बॉस के सैलरी पैकेज में स्टॉक ऑप्शंस और प्रदर्शन से जुड़ी इनकम का काफी ज्यादा हिस्सा शामिल होता है। कुल सैलरी में फिक्स्ड सैलरी का हिस्सा काफी कम होता है। उदाहरण के लिए डेलापोर्टे की फिक्स्ड सैलरी 24 करोड़ रुपये थी। 42 करोड़ रुपये कमीशन, इनसेंटिव और वेरिएबल पे के रूप में था। करीब 93 करोड़ रुपये रिटायरल्स और दूसरे एनुअल कंपनसेशन के रूप में था। जैन की बात करें तो फिक्स्ड सैलरी 20 करोड़ रुपये थी। 52 करोड़ रुपये स्टॉक ऑप्शन के तहत जारी शेयरों से जुड़ा था।

डिवीज लैब के चार एग्जिक्यूटिव्स ज्यादा पैकेज वाली लिस्ट में

FY24 में सात और सीईओ का टोटल कंपनसेशन पैकेज 50 करोड़ रुपये से ज्यादा था। निफ्टी कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स के लिहाज से डिवीज लेबोरेट्रीज सबसे आगे हैं। इसके चार एग्जिक्यूटिव्स सबसे ज्यादा सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में शामिल थे। FY24 में कंपनी का कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट 1,600 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले के मुकाबले 12 फीसदी कम है। FY24 में कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी उछाल आया।

यह भी पढ़ें: SEMICON India 2024: 'दुनिया के हर डिवाइस में भारतीय चिप होनी चाहिए': पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में 'सेमीकॉन इंडिया' का किया उद्घाटन, जानें बड़ी बातें

भारती एयरटेल के सुनील मित्तल की सैलरी 32 करोड़

निफ्टी 50 कंपनियों में सबसे ज्यादा सैलरी वाले एग्जिक्यूटिव्स की लिस्ट में एलएंडटी के सुब्रमण्यन सरमा शामिल हैं। वह कंपनी में वीपी के साथ ही होल-टाइम डायरेक्टर हैं। उनकी सैलरी 37.03 करोड़ रुपये थी। Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी 32.27 करोड़ रुपये थी। बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज की सैलरी 31.67 करोड़ रुपये थी। एलएंडटी के सीईओ और होल-टाइम डायरेक्टर आर शंकर रमन की सैलरी 31.66 करोड़ रुपये थी। Eicher Motors के एमडी सिद्धार्थ लाल की सैलरी 31.26 करोड़ रुपये थी। Nestle India के एमडी सुरेश नारायणन की सैलरी 29.40 करोड़ रुपये थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2024 1:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।