भारतीय एयरस्पेस (Indian Airspace) से गुजर रहे ईरान के एक यात्री विमान में बम होने की खबर से सोमवार को हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक, जब विमान भारतीय एयरस्पेस से गुजर रहा था तभी ये धमकी भरी कॉल आई थी। बताया जा रहा है कि विमान में बम की जानकारी लाहौर एटीसी ने दी थी।
विमान ने दिल्ली में इमरजेंसी लैडिंग की इजाजत मांगी। बताया गया कि विमान में बम है। हालांकि, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस विमान को राजधानी में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी। इसके बाद विमान चीन की ओर बढ़ गया। सुरक्षा एजेंसियों को विमान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह विमान महान एयरलाइंस (Mahan Airlines) का है, जो कि ईरान के तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहा था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, फ्लाइट संख्या W-581के पायलटों ने सुबह करीब 9:20 बजे दिल्ली ATC से संपर्क किया था। जिसमें उन्होंने इमरजेंसी में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
ANI के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सुबह 9:20 बजे ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहे महान एयर के विमान में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई और विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने जयपुर की ओर मोड़ने का निर्देश दिया।
कथित तौर पर पायलट ने विमान को मोड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट विमानों को ईरानी फ्लाइट को रोकने और एस्कॉर्ट करने के लिए लगाया गया। जयपुर एयरपोर्ट ATC को भी सतर्कतावश सूचना दी गई थी। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया, लेकिन विमान के पायलट ने ऐसी करने से इनकार कर दिया।
वायुसेना के एक्टिव होने के बाद ईरानी विमान ने अंततः भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। बम की धमकी को लेकर अभी कोई डिलेल्स सामने नहीं आ पाई है। ईरानी विमान को चीन की ओर जाते हुए देखा गया। अब विमान करीब एक घंटे में चीन के एयरपोर्ट पर लैंड होगा।