Credit Cards

Indian Railway: रेलवे की ये वेटिंग टिकट सबसे पहले होती है कंफर्म, GNWL, PQWL, RLWL का क्या है मतलब, जानें पहले कौनसी होगी बुक

Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है। लेकिन कई त्योहारों या शादियों के सीजन के दौरान इंडियन रेलवे का टिकट कंफर्म होना बहुत मुश्किल हो जाता है और ऐसे में हमें वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है। जब हमें इंडियन रेलवे से वेटिंग टिकट मिलता है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है।

Indian Railway: अगर आपने यात्रा करने से पहले ट्रेन टिकट बुक किया है तो वह जरूर कंफर्म हो जाता है। लेकिन कई त्योहारों या शादियों के सीजन के दौरान इंडियन रेलवे का टिकट कंफर्म होना बहुत मुश्किल हो जाती है और ऐसे में हमें वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है। जब हमें इंडियन रेलवे से वेटिंग टिकट मिलता है तो टिकट पर पीएनआर नंबर के अलावा कई तरह के कोड जैसे GNWL, RQWL, PQWL आदि लिखे होते हैं। क्या आपको पता है कि इन कोड्स का क्या मतलब होता है? या आप इन कोड्स के जरिए क्या समझते हैं? वेटिंग लिस्ट कई प्रकार के होते हैं। वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है यह अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है। आइये जानते हैं कौन सी वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक होता है।

GNWL क्या है?

GNWL (General Waiting List) का अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट होता है यानी सामान्य प्रतीक्षा सूची वाले टिकट। जब कोई व्यक्ति ट्रेन के रूट के सबसे पहले स्टेशन से यात्रा शुरू करता है और उसकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में टिकट जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इस लिस्ट में टिकट कंफर्म होने के चांस अधिक होता है।


RLWL क्या है?

RLWL (Remote Location Waiting List) का अर्थ रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। किसी भी व्यक्ति को यह वेटिंग टिकट तब दिया जाता है जब वह पहले और आखरी स्टेशन को छोड़कर किसी भी दो आसपास के स्टेशन के लिए टिकट बुक करता है। GNWL की तुलना में इन टिकट के कंफर्म होने के चांस थोड़े कम होते हैं क्योंकि स्टेशनों के बीच के लिए कोई कोटा नहीं होता है।

PQWL क्या है?

PQWL (Pool Quota Waiting List) का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता हैं। जब आप किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन के रूट में पड़ने वाले किसी दो स्टेशन के बीच यात्रा करते हैं तो आपकी टिकट PQWL वेटिंग लिस्ट में जाती है। इस लिस्ट में आपकी टिकट तभी कन्फर्म होती है जब उसे क्षेत्र का कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करता है।

21400 तक गिर सकता है निफ्टी, निवेशकों को नतीजों के मौसम में बाजार से दूर रहने की मिल रही सलाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।