Get App

Video: इंजन और बोगी के बीच में पिस गया कर्मचारी, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आखिर कौन है गुनहगार?

Barauni Junction: बिहार के बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर एक रेल हादसा हो गया। ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में की गई है। अब इसमें रेलवे की जांच पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आइये जानते हैं आखिर कौन है गुनहगार

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 3:28 PM
Video: इंजन और बोगी के बीच में पिस गया कर्मचारी, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, आखिर कौन है गुनहगार?
Barauni Junction: बरौनी जंक्शन में ट्रेन के इंजन और बोगी के बीच फंसने से रेलकर्मी की मौत हो गई है। रेलकर्मी कपलिंग खोल रहा था।

बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां ट्रेन के इंजन और बोगी के बीच एक रेलकर्मी की फंसकर मौत हो गई। रेल कर्मचारी दोनों ट्रेनों की कपलिंग के बीच में फंसकर पिस गया। इस घटना के बाद ट्रेन का लोको पायलट बचाव के बजाय फौरन फरार हो गयाष शख्स करीब 2 घंटे तक फंसा रहा। काफी देर बाद पुलिस की मदद से रेल कर्मचारी को बाहर निकाला गया। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग मैन अमर कुमार राउत (35) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा कि 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जाना था। इंजन को बदलने के लिए शंटिंग मैन अमर कुमार राउत इंजन और बोगी के बीच काम कर रहे थे। वो कपलिंग खोल रहे थे। इसके बाद शंटिंग इंजन लगाकर ट्रेन को वॉशिंग पिट पर ले जाया जाता। इंजन को बैक करने के दौरान वह दब गए। मौके पर ही मौत हो गई।

रेलवे की जांच पड़ताल में हुआ बड़ा खुलासा

रेलवे की जो प्राथमिक जांच रिपोर्ट सामने आई है। उसमें पांच अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शंटिंगमैन अमर कुमार और मोहम्मद सुलेमान के बीच शंटिंग प्रक्रिया के दौरान सही तरीके से तालमेल नहीं हुआ। इसकी वजह से सुलेमान ने इंजन ड्राइवर को गलत मैसेज दिया। जिससे अमर कुमार को जान गंवानी पड़ी। बता दें कि रेलवे में कोच को इंजन से अलग करने की जिम्मेदारी शंटिंगमैन की होती है। रिपोर्ट में घटना के लिए प्राथमिक तौर पर सुलेमान को जिम्मेदार ठहराया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें