भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी खास तौर से ध्यान रखता है। आपमें से अधिकतर ने ट्रेन में जर्नी (Train Journey) अवश्य की होगी। कई बार देखा होगा कि ट्रेन बिजली से चल रही है। इसके बावजूद जनरेटर कार लगाया जाता है। ऐसा हर ट्रेन में नहीं होता है। लेकिन कुछ ट्रेनों में जनरेटर कार लगा होता है। जनरेटर कार लगे होने के पीछे एक बड़ी वजह भी है। LHB यानी लोड जनरेशन सिस्टम कोच जिस ट्रेन में इस्तेमाल होता है। उसमें जनरेटर कार लगाया जाता है।
