Get App

Indian Railways: चलती ट्रेन में घर बैठे पता करें सीट खाली है या नहीं, TTE की टेंशन खत्म

Indian Railways: आमतौर पर कई बार ट्रेन की सीट खाली होती है। लेकिन हमें इसकी जानकारी नहीं होती है। ट्रेन चलने से पहले या फिर चार्ट बनने से पहले आप IRCTC की वेबसाइट से खाली सीट का पता लगा लेते हैं लेकिन अब आप चलती हुई ट्रेन में भी स्लीपर कोच, एसी कोच में खाली सीट को भी चेक कर सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 19, 2023 पर 12:09 PM
Indian Railways: चलती ट्रेन में घर बैठे पता करें सीट खाली है या नहीं, TTE की टेंशन खत्म
Indian Railways: IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए चलती ट्रेन में सीट की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Indian Railways: आमतौर आरामदायक सफर के लिए लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं। लेकिन ट्रेन से सफर करने के लिए कंफर्म टिकट मिलना आसान काम नहीं रह गया है। बहुत से लोगों को इमरजेंसी में भी सफर करना पड़ता है। उस दौरान हमें बिना सीट के ही पूरा सफर तय करना पड़ता है। यात्रा लंबी हो, तो परेशानी और बढ़ जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे। जिससे आप चलती ट्रेन में खाली पड़ी सीटों का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको TTE की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

पहले अगर यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा करते थे, तो सीट पाने के लिए उन्हें टीटीई से गुहार लगानी पड़ती थी। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद लोगों को ये सीट मिल पाती थी। इसमें कई समस्याएं थीं। भारतीय रेलवे ने इन सभी समस्याओं का निपटान कर अब सीट देने के लिए डाटा ऑनलाइन कर दिया है। इससे पारदर्शिता रहती है। जागरूक यात्री खाली बर्थ ढूंढकर अपनी यात्रा भी पूरी कर सकते हैं।

IRCTC की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट का टैब मिलेगा। इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखाई देगा। जब आप इस चार्ट और वैकेंसी वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुल जायेगा। यहां आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा। यह जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी। पूरा ब्यौरा यहीं मिल जायेगा कि किस कोच में कौन-कौन सी सीटें खाली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें