भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इस नेटवर्क को सफलता पूर्वक चलाने के लिए 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं। इतने यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाना कोई छोटा काम नहीं हैं। इसके लिए बहुत अच्छी और सही प्लानिंग की जरूरत होती है। ट्रेनों के रखरखाव और ट्रैक के विस्तार का काम बना रहता है। इस बीच मध्य प्रदेश के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण का काम जारी है। ऐसे में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इस दौरान जबलपुर मंडल से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही 6 ट्रेनों के रूट डावर्ट किए गए हैं। धनबाद मंडल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि एनआई कार्य के चलते या कुछ ट्रेनों को रद्ध कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर -11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर -11652 सिंगौरली-जबलपुर एक्सप्रेस 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर-22165 भोपाल-सिंगौरली एक्सप्रेस 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर-22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रद्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर - 22168 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
30 सितंबर को मदार जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस भोपाल और उज्जेन के रास्ते चलेगी।
3 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या-19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी।
6 अक्टूबर को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी।
4 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या-18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के रास्ते चलेगी।
30 सितंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस उज्जैन के रास्ते चलेगी।
2 अक्टूबर को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या-13026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस उज्जैन के रास्ते चलेगी।