Indian Railways: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। कैंडिडेट्स को इन प्रश्नों का सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए कुछ ऐसी बात बता रहे हैं। जिसे सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो। जिसने ट्रेन में सफर नहीं किया हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन का फुल फॉर्म भी होता है।
हो सकता है कि कुछ लोग को पता हो कि, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें इसका जवाब नहीं पता होगा। ऐसे में ऐसे में जनरल नॉलेज पर फोकस बेहद जरूरी है।तो चलिए हम आपको बताते हैं ट्रेन का फुल फॉर्म।
ट्रेन को लोग रेलगाड़ी भी कहते हैं। Train का फुल फॉर्म Tourist Railway Association Inc होता है। अब आपको ट्रेन का फुल फॉर्म मालूम पड़ गया है। ऐसे में आपसे अब कोई ट्रेन का फुल फॉर्म पूछे तो आप उसे आसानी से जवाब दे सकते हैं। यही नहीं, रेलवे से संबंधित कई और शब्द हैं, जिनका फुल फॉर्म आपको मालूम होना बेहद जरूरी है। इसी तरह IRCTC का फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) होता है। ऐसे ही IRFC का फुल फॉर्म Indian Railway Finance Corporation होता है। IRCON का फुल फॉर्म इंडियन रेलवे कंस्ट्रकशन लिमिटेड होता है। RVNL का फुल फॉर्म रेल विकास निगम लिमिटेड होता है।
इसी तरह रेल टिकट पर GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, RSWL जैसे कई तरह के वेटिंग टिकट शामिल हैं। इन सभी वेटिंग टिकट के मायने अलग होते हैं। इनके कंफर्म होने के चांस भी इसी से तय होते हैं।