Indian Railways: जब भी किसी को लंबा सफर तय करना होता है तो ज्यादातर लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं। रेल लंबी दूरी तय करने के लिए सस्ता और अच्छा यातायात का साधन है। भारत में रेल कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक चलती है। ऐसे में, क्या आपको किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में पता है, जहां से देशभर में जाने वाली ट्रेन गुजरती हैं? दरअसल, मथुरा जंक्शन (Mathura Junction) से देश के किसी भी कोने में जाना है तो यहां से 24 घंटे ट्रेन मिल जाएगी। इस स्टेशन से उत्तर भारत के लिए तो दर्जनों ट्रेनें हैं ही, दक्षिण में जाने वाली भी लगभग हर ट्रेन दिल्ली के बाद यहां से गुजरती है।