अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, भारत में बड़ी संख्या में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की ओर से Tata Punch की भी बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता की ओर से इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। आइए जानते हैं कि इस एसयूवी में किस तरह का फीचर दिया जा सकता है।