Samsung Galaxy M17: साउथ कोरिया की टेक दिग्गज कंपनी Samsung ने अपने पॉपुलर Galaxy M लाइनअप का विस्तार करते हुए भारत में Galaxy M17 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Galaxy M16 की सफलता के बाद, यह नया मॉडल 50MP OIS कैमरा, AI फीचर्स और बेहतर टिकाऊपन सहित कई अपग्रेड लेकर आया है। One UI 7 के साथ Android 15 पर चलने वाले इस फोन में Gemini Live और Circle to Search जैसे कई AI फीचर्स हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy M17 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स के बारे में।