Meta AI Translation: अब आप किसी भी भाषा में बने Reels को अपनी भाषा में समझ और सुन सकेंगे, वो भी क्रिएटर की असली आवाज में। जी हां, दरअसल Meta (जो Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी है) अब आपके कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए AI ट्रांसलेशन फीचर को और बेहतर बना रही है। पहले Instagram और Facebook पर AI-पावर्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ अंग्रेजी (English) और स्पेनिश (Spanish) भाषा में काम करता था। लेकिन अब Meta ने इसे हिंदी और पुर्तगाली (Portuguese) जैसी भाषाओं में भी शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद Meta के CEO Mark Zuckerberg ने दी।