Get App

Meta AI Translation: Meta का कमाल, अब Facebook और Instagram Reels होंगी हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध

Meta AI Translation: Meta (जो Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी है) अब आपके कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए AI ट्रांसलेशन फीचर को और बेहतर बना रही है। पहले Instagram और Facebook पर AI-पावर्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ अंग्रेजी (English) और स्पेनिश (Spanish) भाषा में काम करता था।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:49 AM
Meta AI Translation: Meta का कमाल, अब Facebook और Instagram Reels होंगी हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध
Meta का कमाल, अब Facebook और Instagram Reels होंगी हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध

Meta AI Translation: अब आप किसी भी भाषा में बने Reels को अपनी भाषा में समझ और सुन सकेंगे, वो भी क्रिएटर की असली आवाज में। जी हां, दरअसल Meta (जो Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी है) अब आपके कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए AI ट्रांसलेशन फीचर को और बेहतर बना रही है। पहले Instagram और Facebook पर AI-पावर्ड Reels ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ अंग्रेजी (English) और स्पेनिश (Spanish) भाषा में काम करता था। लेकिन अब Meta ने इसे हिंदी और पुर्तगाली (Portuguese) जैसी भाषाओं में भी शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद Meta के CEO Mark Zuckerberg ने दी।

इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई क्रिएटर अंग्रेजी में वीडियो बनाता है, तो AI उस वीडियो को रियल टाइम में दूसरी भाषा में ट्रांसलेट और डब कर देगा। यानी वही वीडियो अब हिंदी या पुर्तगाली में भी सुनाई देगा।

Instagram के हेड Adam Mosseri ने एक वीडियो में दिखाया कि यह फीचर कैसे काम करता है,

उन्होंने बीच में ही भाषा बदली और उनकी आवाज AI ने बहुत नैचुरल तरीके से हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में बदल दी। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि AI न सिर्फ आवाज ट्रांसलेट करता है, बल्कि क्रिएटर की असली आवाज और टोन को कॉपी करके डब करता है, ताकि ऐसा लगे जैसे वही व्यक्ति उस भाषा में बोल रहा हो। साथ ही इसमें लिप सिंक फीचर भी शामिल है, जो क्रिएटर के होंठों की मूवमेंट को ट्रांसलेटेड ऑडियो के साथ मैच करता है, ताकि देखने का अनुभव और रियल लगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें