Get App

Just Corseca: Just Corseca के नए OWS ईयरबड्स लॉन्च, हल्के, कंफर्टेबल और 9D साउंड के साथ

Just Corseca: टेक कंपनी JUST CORSECA ने अपनी नई OWS (Open Wearable Stereo) इयरबड्स कैटेगरी में दो प्रीमियम मॉडल STALK (JST 480) और SYNQ (JST 476) लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स का वजन केवल 8 ग्राम है, जिससे इन्हें लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:18 PM
Just Corseca: Just Corseca के नए OWS ईयरबड्स लॉन्च, हल्के, कंफर्टेबल और 9D साउंड के साथ
Just Corseca: Just Corseca के नए OWS ईयरबड्स लॉन्च, हल्के, कंफर्टेबल और 9D साउंड के साथ

Just Corseca: अगर आप ऐसे ईयरबड्स की तलाश में हैं जो आपको बेहतरीन साउंड के साथ आपके कानों को कंफर्टेबल महसूस कराए तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, टेक कंपनी JUST CORSECA ने अपनी नई OWS (Open Wearable Stereo) इयरबड्स कैटेगरी में दो प्रीमियम मॉडल STALK (JST 480) और SYNQ (JST 476) लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स का वजन केवल 8 ग्राम है, जिससे इन्हें लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है। ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स ऐसे बड्स होते हैं, जो कान के अंदर नहीं लगाए जाते हैं। बल्कि ये कान के बाहर, किनारों पर लटके होते हैं। इनका डिजाइन ऐसा होता है कि ये कान को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। इसलिए बाहर क्या हो रहा है उसकी आवाज आती रहती है।

Just Corseca Stalk OWS के फीचर्स

Stalk OWS (JST 480) ईयरबड्स का डिजाइन हल्का और एर्गोनोमिक है, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहनने पर भी कानों में थकान महसूस नहीं होती। इसका ओपन-ईयर डिजाइन एयरफ्लो बढ़ाता है, जिससे डायरेक्ट साउंड प्रेशर कम होता है और ऑडियो नैचुरल लगता है।

इनमें सिलिकॉन क्वॉड-माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है जो कॉल के दौरान वॉयस क्लैरिटी को और बेहतर बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 दिया गया है, जो लगभग 10 मीटर की रेंज तक स्थिर कनेक्शन बनाए रखता है। बैटरी की बात करें तो यूजर्स को 40 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम मिलता है, और Type-C पोर्ट से इन्हें करीब 1 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। गेमिंग, कॉलिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान ये ईयरबड्स लो-लेटेंसी ऑडियो देते हैं। यह तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें