Just Corseca: अगर आप ऐसे ईयरबड्स की तलाश में हैं जो आपको बेहतरीन साउंड के साथ आपके कानों को कंफर्टेबल महसूस कराए तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, टेक कंपनी JUST CORSECA ने अपनी नई OWS (Open Wearable Stereo) इयरबड्स कैटेगरी में दो प्रीमियम मॉडल STALK (JST 480) और SYNQ (JST 476) लॉन्च किए हैं। इन ईयरबड्स का वजन केवल 8 ग्राम है, जिससे इन्हें लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है। ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स ऐसे बड्स होते हैं, जो कान के अंदर नहीं लगाए जाते हैं। बल्कि ये कान के बाहर, किनारों पर लटके होते हैं। इनका डिजाइन ऐसा होता है कि ये कान को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। इसलिए बाहर क्या हो रहा है उसकी आवाज आती रहती है।