Indian Railways: इन दिनों सोशल मीडिया का जलवा है। लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए बहुत से यूजर्स सेल्फी, रील, वीडियोग्राफी में मस्त है। जहां भी उन्हें कुछ नई लोकेशन नजर आती है। रील बनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर आप रेल की पटरी, प्लेटफॉर्म जैसी जगहों पर रील या सेल्फी का शौक रखते हैं तो फौरन अलर्ट हो जाएं। एक छोटी सी गलती होने पर 6 महीने तक जेल की हवा खा सकते हैं। वैसे भी रेलवे ट्रैक या प्लेटफॉर्म के किनारे ऐसे सेल्फी लेना या रील्स बनाने पर कई बार किसी बड़े खतरे को निमंत्रण देने जैसा होता है।