Credit Cards

Indian Railways: बिहार के सहरसा और सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, इन जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

Bihar Special Train: इंडियन रेलवे ने बिहार के यात्रियों के बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बिहार के लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सीतामढ़ी और सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अक्टूबर और नवंबर तक चलेगी

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Special Train: नई स्पेशनल ट्रेन से बिहार के 6 जिले के लोगों को फायदा मिलेगा।

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी खास तौर से ध्यान रखता है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें भी बढ़ाई जाती हैं। इस बीच इंडियन रेलवे ने ट्रेन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए बिहार के सहरसा और सीतामढ़ से दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 04022-04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी। अगर आप यूपी-बिहार के रहने वाले हैं और आपको दिल्ली की तरफ आना-जाना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आप इन ट्रेनों में अपना आरक्षण कर यात्रा कर सकते हैं।

पूर्व मध्य रेल के CPRO सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पिछले 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह अप और डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल पिछले 17.08.2024 से 01.11.2024 तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन 55-55 फेरे लगाएगी।

ट्रेन का पूरा शेड्यूल


ट्रेन नंबर 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल 11 अगस्त 2204 से चलाई जा रही है। यह 30 अक्टूबर तक चलेगी। हर बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाती है। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान करती है। अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से हर गुरूवार और शनिवार को शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जं., मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगे हैं।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल 

ट्रेन नंबर 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर रोजाना आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04031 सहरसा से गुरूवार और शनिवार को छोड़कर रोजाना दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम को 4.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Indian Railways: UTS ऐप से निकाला गया लोकल ट्रेन का टिकट कैसे करें कैंसिल, ऐसे मिलेगा पूरा पैसा

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Aug 20, 2024 4:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।