भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए छोटी-छोटी बातों का भी खास तौर से ध्यान रखता है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें भी बढ़ाई जाती हैं। इस बीच इंडियन रेलवे ने ट्रेन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए बिहार के सहरसा और सीतामढ़ से दिल्ली के आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 04022-04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी। अगर आप यूपी-बिहार के रहने वाले हैं और आपको दिल्ली की तरफ आना-जाना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आप इन ट्रेनों में अपना आरक्षण कर यात्रा कर सकते हैं।
पूर्व मध्य रेल के CPRO सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेन नंबर 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पिछले 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह अप और डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल पिछले 17.08.2024 से 01.11.2024 तक चलाई जा रही है। यह ट्रेन 55-55 फेरे लगाएगी।
ट्रेन नंबर 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल 11 अगस्त 2204 से चलाई जा रही है। यह 30 अक्टूबर तक चलेगी। हर बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन चलाई जाती है। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान करती है। अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से हर गुरूवार और शनिवार को शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जं., मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 16 कोच लगे हैं।
आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा समर स्पेशल 31 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर रोजाना आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04031 सहरसा से गुरूवार और शनिवार को छोड़कर रोजाना दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शाम को 4.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।